Queen Elizabeth II के निधन पर बाइडेन , पुतिन और नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, जानिए किसने कैसे याद किया ?

Jansatta 2022-09-09

Views 18

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) द्वितीय का गुरुवार यानी 8 सितंबर को निधन हो गया... वह 96 वर्ष की थीं... उनके निधन पर दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग में यूनियन जैक (Union Jack) का झंडा आधा झुकाया गया है... भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस (Alex Ellis) ने एक ट्वीट में कहा कि महारानी ने सेवा भाव में निरंतरता का जीवन जिया है... इस दुखद दिन पर उन्होंने ब्रिटेन और दुनिया भर के लोगों के लिए जो किया... वो याद किया जाना चाहिए...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS