ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) द्वितीय का गुरुवार यानी 8 सितंबर को निधन हो गया... वह 96 वर्ष की थीं... उनके निधन पर दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग में यूनियन जैक (Union Jack) का झंडा आधा झुकाया गया है... भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस (Alex Ellis) ने एक ट्वीट में कहा कि महारानी ने सेवा भाव में निरंतरता का जीवन जिया है... इस दुखद दिन पर उन्होंने ब्रिटेन और दुनिया भर के लोगों के लिए जो किया... वो याद किया जाना चाहिए...