ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का छियानबे साल की उम्र में निधन हो गया है. वे कुछ समय से बीमार चल रही थीं और डॉक्टरों की निगरानी में थीं. देर रात उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अब उनके बड़े बेटे चार्ल्स, ब्रिटेन के राजा बन जाएंगे। चार्ल्स के सिंहासन पर बैठने के साथ ही ब्रिटेन और उसके बाहर, जीवन से जुड़े कई पहलू बदल जाएंगे, जिनमें राष्ट्रगान, नोट, सिक्के, पोस्टल स्टैंप, पोस्टबॉक्स और पासपोर्ट तक शामिल हैं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के परिणामस्वरूप पूरे यूनाइटेड किंगडम और काॅमनवेल्थ में संस्थानों के नाम में परिवर्तन होगा. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की जगह मुद्रा और प्रतीक चिह्न पर नए राजा की प्रतिकृति लगानी पड़ेगी
#QueenElizabeth #UnitedKingdom #Britain #Currency #NationalAnthem #Passport #UK #HWNews #PrincePhillip #PlatinumJubilee #BritishMonarch #PrinceCharles