नालंदा पुलिस ने फर्जी शिक्षक के मामले में धामर गांव से महिला शिक्षिका को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की निगरानी विभाग द्वारा फर्जी शिक्षक के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसमें धामर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका प्रीति सिंहा का भी नाम शामिल है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धामर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आई महिला शिक्षिका ने बताया की वर्ष 2014 में बहाली हुई थी. जिसमें टीइटी का सार्टिफेकेट गलत था. बाकी सारा डॉकमेंट सही है. आपको बता दें कि निगरानी की जांच में सिलाव के 127 शिक्षक की नियुक्ति फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर हुई थी।
#Nalanda #Bihar