महाराष्ट्र के 81 साल के दिग्गज नेता शरद पवार फिर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया बन गए हैं। वे अगले चार साल तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे। महाराष्ट्र NCP के मुख्य प्रवक्ता महेश भारत तापसे ने यह जानकारी दी।
#sharadpawar #NCP #pmmodi #amarujalanews