उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ और India-nepal सीमा से सटे Dharchula इलाके में बादल फटने से तबाही मच गई है. मूसलाधार बारिश ने तल्ला खोतिला गांव और धारचूला बाजार में तबाही का मंजर. खोतिला गांव में नदी से सटे घरों में जलभराव हो गया और 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए. इसमें एक महिला की मौत हो गई.
#ClimateChange #CloudBurst #UttarakhandFlood