#maharjganjnews #upnews #police
महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला गांव में रविवार को पति पत्नी के बीच का विवाद सुलझाने गई पुलिस ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार हो गई। आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस की कालर पकड़ ली। नोकझोंक भगदड़ में पुलिस को मामला शांत कराने में घंटों जद्दोजहद करनी पड़ी।