#varanasinews #bsf #bikerally
देश की सुरक्षा में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले सीमा सुरक्षा बाल के बाइकर जवान रविवार शाम वाराणसी पहुंचे। इस दौरान डमरू व शंखनाद से उनका स्वागत किया गया। राजपथ पर अपने हैरतंगेज करतबों का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीतने वाली टीम के 60 सदस्यों ने जब काशी की धरती पर अपना कदम रखा तो सभी ने हर-हर महादेव के उद्द्योष से उनका अभिवादन किया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शिलांग से दिल्ली की 2014 किलोमीटर की यात्रा पर निकले इन जवानों की टोली बीएसएफ की मोटर साइकिल से यात्रा पर निकले हैं। डाफी टोल प्लाजा के पास ऑक्सीजन क्लब और स्थानीय लोगों ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मानित किया। बाइकर समूह के टीम लीडर विश्वजीत भाटिया ने कहा कि हम यहां से जा तो जरूर रहे हैं, लेकिन बनारस वालों ने हमारा दिल जीत लिया है।