सागर, 11 सितंबर। मप्र के PWD मंत्री गोपाल भार्गव यूं तो अपने बयानों से जब-तब सुर्खियों में बने ही रहते हैं। गढ़कोटा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से अप्रत्यक्ष रुप से उन्हें गालियां देने वालों से हाथ जोड़कर क्षमा मांगी है। उनके इस अंदाज की काफी चर्चा हो रही है और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल पिछड़ा वर्ग और ब्राहम्ण वर्ग की राजनीति को लेकर बीते दिनों मंत्री भार्गव के बयान के बाद उन्हीं के क्षेत्र की एक युवती रजनी कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मंत्री व उनके बेटे को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए बयानबाजी की थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्री भार्गव ने मंच से अपने अलग ही अंदाज में चुटकी लेते हुए क्षमा मांगी थी।