OTT Play Award 2022: ओटीटी आज के समय में लोगों के मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन बनकर उभरा है,क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर अनगिनत वेब सीरीज से लेकर शोज और फिल्में सब दर्शक के हाथ में ही मौजूद हैं। दर्शकों को ओटीटी पर अपनी चॉइस, अपनी भाषा के हिसाब से कंटेंट मिल जाता है। ओटीटी से दर्शकों का एंटरटेनमेंट तो होता ही है, इससे कई कलाकारों को सामने आने का मौका भी मिला। न सिर्फ छोटे कलाकार बल्कि अब जाने-माने सेलेब्स भी ओटीटी का रुख कर चुके हैं। हालांकि ओटीटी के लिए आज भी बहुत कम अवार्ड शो रखे जाते हैं लेकिन इस बार (OTT Play Awards 2022) में कलाकारों समेत कई वेब सीरीज और शोज को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया। ओटीटी पर भी कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के सितारे बुलंद रहे उन्होंने धमाका फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता, वहीं तापसी को हसीन दिलरुबा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड दिया गया।