अतिवृष्टि व बीसलपुर बांध से बनास नदी में पानी छोड़े जाने के कारण बनास नदी सिथत गहलोद रपट का हाई ब्रिज निर्माण फर्म की द्वारा मरम्मत कर बनाया गया रपटा तीन बार टूट गया। अब चौथी बार ब्रिज निर्माण फर्म ज्योति बिल्डर्स ने निजी खर्च से बनास में टूटे रपटे का काम शुरू किया है।