महराष्ट्र में एक तरफ जहां शिवसेना के निशान को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है वहीं दूसरी तरफ शिवजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है। शिंदे और उद्धव दोनों ही गुट शिवजी पार्क में दशहरा रैली करना चाहते हैं। उद्धव शिवजी पार्क में दशहरा रैली कर के शिवसेना की विरासत को निभाना चाहते हैं.
#uddhavthackeray #eknathshinde #dussehrarally #amarujalanews