अमरावती शहर की पुलिस ने शनिवार रात लोकसभा सांसद नवनीत राणा के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 20 साल के एक युवक को बदनाम करने की धमकी दी हैं। नवनीत राणा ने उस युवक पर आरोप लगाया है कि वह दूसरे समुदाय की एक महिला का अपहरण करने और बंधक बनाने में शामिल था। पूरी घटना को उन्होंने “लव जिहाद” का मामला बताया।
#Amravati #NavneetRana #LoveJihad #Maharashtra #RaviRana #RajapethPoliceStation
#HWNews