मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बेशर्म बयान... बोले- किसान जो लहसुन फेंक रहे वो सड़ा गला है... अच्छा लहसुन तो बाजार में अच्छी कीमतों पर बिक रहा है... विधानसभा सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में किया जोरदार प्रदर्शन... इधर, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कांग्रेस के प्रदर्शन और किसानों के मुद्दे को ड्रामा बताया...