Sagar: पॉश कॉलोनियों में सड़कों पर पानी का सैलाब, लगा मानों घर बहा ले जाएगा

Views 144

सागर, 14 सितंबर। मप्र के सागर में महज डेढ से दो घंटे की बारिश के दौरान शहर में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए। सबसे ज्यादा बद्तर हालत मधुकरशाह वार्ड के रहवासियों की हो गई। यहां नाले से पिछले दिनों अतिक्रमण हटाया गया था, बावजूद इसके यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए। सड़क पर नानी इस तरह बहा, जैसे सबकुछ बहा ले जाने पर आमादा हो। नालों के पास रहने वालों को लगा कि कहीं उनके घर पानी के प्रेशर में बह न जाएं। निगम को फोन लगाया गया, लेकिन कोई मदद न मिल सकी।

Share This Video


Download

  
Report form