"दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा ने मामले में एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है। इसके साथ ही दिल्ली की आप सरकार पर नए तरह के आरोप लगाकर पार्टी को घेरा है। इससे पहले भी भाजपा ने इसी तरह का एक वीडियो जारी कर आप सरकार पर कई आरोप लगाए थे। भाजापा सांसद मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि जेल जाने की करो तैयारी आप है बहुत भ्रष्टाचारी..दूध का दूध शराब का शराब हो रहा है। स्टिंग में मनीष और अरविंद की बेस्ट शराब नीति का हाल देखिए।
#liquorpolicy | #Delhi | #BJP | #StingOperation | #HWNews