#gondanews #upnews #deathinpolicecustody
झोलाछाप डाक्टर हत्याकांड में पूछताछ के लिए नवाबगंज थाना लाए गए युवक की पिटाई से मौत मामले में एसपी आकाश तोमर ने आरोपी थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह व एसओजी प्रभारी अमित यादव को निलंबित कर दिया है। प्रकरण में मृतक के पिता की तहरीर पर थानाध्यक्ष को नामजद करते हुए अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए नवाबगंज थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिले के साथ ही बलरामपुर जिले की भी पुलिस तैनात की गई है।