कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 8वें दिन केरल के कोल्लम पहुंच गई। ये जगह कन्याकुमारी से करीब 136 किमी दूर है। यात्रा के साथ लगभग दो हजार लोग चल रहे हैं। इनमें 119 भारत यात्री, 200 से ज्यादा अतिथि यात्री, 400 से ज्यादा प्रदेश यात्री और एक हजार से ज्यादा वॉलंटियर हैं। इस वीडियो में हम आप को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता के दिनचर्या के बारे में बताएंगे लेकिन उसके पहले अगर आप हमे YOUTUBE पर देख रहे है तो हमे subscribe जरूर करें और अगर आप हमे फेसबुक पर देख रहे है तो पेज को like और follow करें साथ ही इस वीडियो को बड़े पैमाने पर share करें
#BharatJodoYatra #Congress #RahulGandhi #Kashmir #Kanyakumari #HWNews