केरल (Kerala) के इडुक्की (Idukki) में एक पुलिस थाने में पुलिस वाले काफी दिनों से बंदरों के आतंक से परेशान हो चुके थे। क्योंकि ये थाना जंगल क्षेत्र के पास है ऐसे में बंदर पूरा दिन थामे में उधम मचाते थे। पुलिसवालों को वहां एक स्थानीय इलायची के किसान ने राय दी कि थाने में चाइना मेड नकली सांप रख लें जिससे डरकर बंदर नहीं आएंगे। तो थाने में कई प्लास्टिक के सांप (China made plastic snakes) रखे गए और ये प्रयोग कारगर साबित हुआ और बंदरों का आवागमन बंद हो गया।
#Kerala #Idukkipolicestation #Chinesemadesnakes
kerala, kerala news, idukki district news, policemen fed up with monkeys in idukki police station, idukki police station situated near jungle area, chinese snakes in idukki police station, a farmer suggested policemen to keep chinese snakes in police station to keep monkeys away, chinese snakes on the roots of trees, kambumetu police station, monkeys spoiled the garden, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,