भोपाल,17 सितंबर। राजधानी से सटे मंडीदीप थाना क्षेत्र में किसान पुत्र से लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मंडीदीप पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक सवार लुटेरे ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से चंद कदम दूर किसान पुत्र की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर सरेआम ₹10 लाख फिल्मी अंदाज में लूट लिए। मिर्च पाउडर से जलन पड़ने के कारण किसान का बेटा पानी-पानी चिल्लाता रहा। आसपास के दुकानदार पानी लेकर पहुंचे। उसके बाद घटना का पता चला, इतनी देर में लुटेरे रफूचक्कर हो गए। भीड़-भाड़ बाले इलाके में हुई लूट से आस-पास के दुकानदारों मे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच मे जुटी हैं