1952 में विलुप्त हो चुके चीतों से एक बार फिर भारत की धरती आबाद हो गई...70 साल बाद इनका नया ठिकाना मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल वन पार्क बन गया है....भारत सरकार 8 हजार किलोमीटर दूर नामीबिया से चीते तो ले आई... लेकिन 1 हजार किलोमीटर दूर से गिर के बब्बर शेर नहीं ला पाई...