#hamirpurnews #upnews #ration
हमीरपुर के कस्बा सुमेरपुर के फैक्टरी एरिया में संचालित एक मिल में छापा मारकर एसडीएम सदर व सीओ सदर ने करीब 150 टन गेहूं व चावल बरामद किया है। बोरियों में उत्तर प्रदेश खाद्य रसद विभाग लिखा मिला है। मिल को सीज कर दिया गया है। प्रशासन का मानना है कि यह सरकारी राशन का गेहूं चावल है और कालाबाजारी करके इसे दूसरे प्रदेशों में भेजा जा रहा है। प्रशासन की कार्रवाई से कालाबाजारी करने वालों पर हड़कंप मचा है।