इलाहाबाद विश्वविद्यालय फीस वृद्धि होने से छात्र काफी परेशान हैं... छात्र लगातार इसका विरोध कर रहे हैं... लेकिन उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है...इसी बीच छात्र नेता आदर्श सिंह भदौरिया ने छात्रसंघ भवन पर आत्मदाह का प्रयास किया ... हालांकि चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह ने अपनी जान पर खेलकर छात्र की जान बचाई...
#AllahabadUniversity #suicideattempt #prayagrajpolice