चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक केस (Chandigarh University Video Leak Case) में रातोंरात हॉस्टल के सारे वार्डन बदल दिए गए.... दो वार्डन को सस्पेंड किया गया..... पुलिस ने शिमला जाकर दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है..... इन दोनों के नाम सन्नी मेहता और पंकज वर्मा है....पंजाब पुलिस सन्नी और पंकज को रविवार को ही हिमाचल प्रदेश से लेकर आई है.