नागौर. प्रशासन-शहरों संग अभियान के तहत मंगलवार को नेहरू उद्यान में वार्ड 28, 29 एवं 30 का शिविर लगाया गया। सुबह दस बजे से लेकर पांच बजे तक चले शिविर में कृषि भूमि के 95 प्रकरण, 69-क के 30 प्रकरण, खांचा भूमि के दो प्रकरण, जन्म, मृत्यु, विवाह के 12 प्रकरण, नामांतरण के सात प्रकरण एवं कब्