मुंबई(Mumbai) में हर साल होने वाली शिवसेना (Shivsena) की दशहरा रैली को लेकर इस बार उद्वव ठाकरे (Uddhav Thackeray) व पार्टी के बागी नेता व महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के बीच ठन गई है। ठाकरे इस साल भी मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली आयोजित करने की इजाजत को लेकर अड़े हुए हैं।पार्टी ने साफ किया है कि बीएमसी परमिशन दे या न दे, उनकी वार्षिक दशहरा रैली शिवाजी पार्क मैदान में ही होगी। दशहरे की शाम बड़ी संख्या में शिवसैनिक शिवाजी पार्क मैदान पर जमा होंगे।शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत के लिए उद्धव ठाकरे ने अब बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay HC) से गुहार लगाई है
#Mumbai #UddhavThackeray #EknathShinde
Uddhav Thackeray Shivsena, Uddhav Thackeray EKnath Shinde, Uddhav Thackeray Dussehra Rally, Shivsena Dussehra rally News, Shivaji park Mumbai, Shivaji park Dussehra rally, dussehra rally in shivaji park, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़