अमेरिका (US) (America) ने दुनिया के सबसे बड़े ड्रग माफिया (drug mafia) हाजी बशीर नूरजई (Haji Bashir Noorzai) को रिहा कर दिया है। हाजी बशीर तालिबान (Taliban) का कट्टर समर्थक बताया जाता है। ये ड्रग्स की दुनिया का इतना बड़ा बादशा है, जिसे काली दुनिया के लोग ड्रग-लॉर्ड (drug lord) कहकर पुकारते हैं, तो वहीं पश्चिम के देशों और अमेरिका में ये पाब्लो एस्कोबार (pablo escobar) के नाम से चर्चित था। ये पिछले डेढ़ दशक से अमेरिका की सबसे बदनाम जेलों में से एक ग्वांतानामो (Guantanamo Prison) में बंद था। अब आपको बताते हैं, कि जब ये वाकई इतना खतरनाक अपराधी है, तो फिर अमेरिका ने इसे आखिर जेल से आज़ाद क्यों कर दिया। दरअसल साल 2020 में तालिबान ने अमेरिका के एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर, जिसका नाम मार्क फ्रेरिक्स (mark frericks) है उसका अपहरण कर लिया था। उसे रिहा करने की एवज में तालिबान पिछले दो सालों से लगातार अमेरिका पर इस बात का दबाव बना रहा था, कि को अमेरिकी इंजीनियर को इसी शर्त पर छोड़ेगा, जब हाजी बशीर नूरजई को जेल से वो रिहा कर देगा।
#America #Taliban #HajiBashirNoorzai
Afghan drug mafia, drug lord, pablo escobar, Haji Bashir Noorzai, US court, haji bashir noorzai, Mark Frerichs, america, taliban, taliban news, taliban women, taliban prisoners, taliban pakistan, taliban leader, taliban america peace agreement, taliban america deal, taliban america hostages, taliban america news in hindi, तालिबान, हाजी बशीर नूरजई, world news, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़