#dehradunnews #heacyrainning #yellowalert
उत्तराखंड रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग तरसाली में अब भी अवरुद्ध चल रहा है। पहाड़ी से भारी मलबा, बोल्डर और पेड़ टूटकर गि रहे हैं। क्षेत्र में रुक रुक रुककर हो रही बारिश के कारण मलबा सफाई में दिक्कत आ रही है। पुलिस और एनएच के अधिकारियों के अनुसार राजमार्ग दोपहर तक खुलने की संभावना है।