Farmers Blocked GT Road In Shahabad Demand Start Of Paddy Procurement|किसानों ने किया जीटी रोड जाम

Amar Ujala 2022-09-23

Views 21

#Farmers #GtRoad #PaddyProcurement
धान खरीद शुरू किए जाने की मांग को लेकर किसानों ने शाहाबाद में जीटी रोड जाम कर दिया है। अंबाला और दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है। जीटी रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। किसानों ने हाईवे पर लगे सरकार फ्लेक्स भी उखाड़ दिए हैं। इससे पहले किसान ऊधम सिंह स्मारक पर एकत्रित हुए। यहां से रोष मार्च निकालते हुए किसान हाईवे पर पहुंचे और जाम लगा दिया। किसानों को रोकने के लिए पुलिस में बैरिकेड भी लगाए थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS