दिल्ली एनसीआर(Delhi-NCR) में डेंगू (Dengue) के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, पिछले एक सप्ताह में ही 100 से अधिक लोगों में संक्रमण का पता चला है।हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के करीब 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि इस समय देश में मौसम बदल रहा है जिसके कारण सीजनल फ्लू का खतरा भी काफी बढ़ गया है, इसके अलावा डेंगू के मामलों में भी उछाल देखा जा रहा है।इसके चलते डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने और पानी की नियमित सफाई करने की सलाह दी है.
#DelhiNCR #DengueFever
delhi-ncr dengue fever, Dengue Fever, viral fever, malaria, fever, Difference between dengue and viral fever, dengue fever symptoms, dengue fever treatment, dengue fever test, dengue fever prevention, डेंगू बुखार, वायरल बुखार, मलेरिया, बुखार, डेंगू और वायरल बुखार में अंतर,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़