Ankita Murder के विरोध में पूरे पहाड़ में लोगों में उबाल है। लोगों ने जगह-जगह धरना, प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं, सुबह इस दौरान कांग्रेस, वामपंथी संगठन, छात्र संगठन के लोग मोर्चरी के आगे बदरीनाथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए...
#ankitabhandarimurdercase #badrinathhighwayblock #rishikeshprotest
Ankita Murder: गुस्से में देवभूमि...कई संगठनों के लोग मोर्चरी के बाहर दे रहे धरना, बदरीनाथ हाईवे जाम