जेल में बंद श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने वीडियो जारी किया है. अनु त्यागी ने कहा है कि पिछले डेढ़ महीने से मुझे, मेरे पति और मेरे परिवार को किस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है. गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा नहीं चाहते कि मेरे पति जेल से बाहर निकलें. हमें महेश शर्मा से खतरा है.
#shrikanttyagicase #Anutyagi #maheshsharma #amarujalanews