हरियाणा के फतेहाबाद में पूर्व उप-प्रधानमंत्री और INLD के संस्थापक चौधरी देवीलाल की जयंती के अवसर पर महारैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार,(Sharad Pawar बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई नेताओं ने मंच साझा किया,INLD के मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी राज्यों में पार्टियां बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगी तो वो कहां से जीतेंगे.
#inldharyanarally #nitishkumar #fatehabadrally
inld haryana rally, lalu yadav nitish kumar meet sonia gandhi, lalu nitish meet sonia gandhi, lok dal fatehabad rally, nitish kumar haryana rally, op chautala haryana rally