#CMManhoharLal #Amarujala #MedhaviChhatraSamman
राज्य स्तरीय अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के सहयोग से राधाकृष्णन सभागार में किया गया। सीएम मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे और बच्चों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अमर उजाला के कार्यकम को सराहा और कहा कि यह सार्थक पहल है।