#Navratri #DevikoopMaaBhadrakali #Shaktipeeth
श्राद्ध पक्ष के बाद अब सोमवार से नवरात्र शुरू हो गए। हर तरफ भक्तिमय वातावरण के बीच देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार दिख रही है। नवरात्र महोत्सव को लेकर शहर के सभी प्रमुख मंदिर फूलों व रोशनी से सजाए गए हैं।