खाली पेट लौंग का पानी पीने के है गजब के फायदे । Health Benefits Of Empty Stomach Clove Water।*Health

Boldsky 2022-09-26

Views 8

हर्ब के फायदों के बारे में हम आपको समय-समय पर रूबरू कराते रहते हैं, ताकि इनके बारे में जानकर आप इसे अपने रूटीन में शामिल कर खुद को फिट रख सकें। आज हम आपको एक ऐेसे हर्ब के बारे में बता रहे हैं जो आपकी हेल्‍थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है। हमारी किचन में बहुत सारे ऐसे हर्ब मौजूद हैं जो खाने में स्‍वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपको हेल्‍दी रखने में भी हेल्‍प करते हैं। इन्‍हीं हर्ब में से एक लौंग भी हैं। गर्म मसाले की जान लौंग का इस्‍तेमाल खाने में स्‍वाद बढ़ाने के साथ-साथ कुछ बीमारियों को दूर करने के लिए भी किया जाता है। जी हां दांत में दर्द होने पर आपके बड़े आपको दांतों में लौंग दबाने के लिए कहते है क्‍योंकि इसके औषधीय गुण दर्द से फौरान आराम दिलाते हैं। लेकिन यह सिर्फ दांत में दर्द को कम करने के काम ही नहीं आता बल्कि आपको कई तरह की बीमारियों से बचाने में भी काम आता है। लौंग के फायदों के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं। आज हम आपको खाली पेट लौंग के पानी के फायदों के बारे में बता रहे हैं। इसे रोजाना पीने से आप कई तरह की बीमारियों से दूर रह सकती हैं।

From time to time, we keep you informed about the benefits of the herb, so that knowing about them, you can keep yourself fit by including it in your routine. Today we are telling you about such a herb which is very beneficial for your health. There are many such herbs in our kitchen which along with enhancing the taste of food, also help in keeping you healthy. Clove is also one of these herbs. Cloves are used to enhance the taste of food as well as to cure some diseases. Yes, in case of toothache, your elders ask you to press cloves in the teeth because its medicinal properties provide instant relief from pain. But it is not only useful to reduce the pain in the tooth, but it also helps in protecting you from many diseases. We have already told you about the benefits of cloves. Today we are telling you about the benefits of clove water on an empty stomach. By drinking it daily, you can stay away from many diseases.

#Clove #EmptyStomachCloveWater

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS