Himachal Pradesh के Chamba city के बीचोंबीच स्थित बाल विद्यालय 150 वर्षों से शिक्षा की धारा से जोड़ने के लिए मशहूर है। अब तक इस विद्यालय में पांच ब्रिटिश नागरिक बतौर हेडमास्टर सेवाएं दे चुके हैं। इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष पद पर विराजमान रहे पंडित जयबंत राम ने भी इस स्कूल में 26 वर्षों तक बतौर हेडमास्टर सेवाएं दीं...
#chamba #himachalnews #chambaschool