#Manali #ChhikaNala #HaryanaTracker
हिमाचल के कुल्लू स्थित पर्यटन नगरी मनाली के छिका नाला में एक ट्रैकर बह गया है। हरियाणा के 30 ट्रैकर ट्रैकिंग करने निकले थे। छिका नाला पार करते समय इनमें से एक ट्रैकर बह गया। अन्य ट्रैकरों ने इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी है। सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।