महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है. जहा एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने आज चुनाव आयोग को फैसला लेने की अनुमति दे दी तो वहीं दूसरी तरफ
बालासाहेब के संग साए जैसा दिखने वाले चंपा सिंह थापा ने कल उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया है. चंपा सिंह थापा ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ , शिंदे गुट का दामन थाम लिया है. लेकिन सवाल यह उठता है कि, कौन है चंपा सिंह थापा ? और क्यों उनका साथ छोड़ना उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। तो चलिए आज के इस वीडियो में हम बात करेंगे चंपा सिंह थापा कि
#UddhavThackeray #ChampaSinghThapa #EknathShinde #Shivsena #SupremeCourt #ThackerayVsShinde #Maharashtra #AadityaThackeray #DevendraFadnavis #Dasara #HWNews