#DeeptiYadavGang #SandeepBishnoi #Murder
हिसार के मंगाली गांव के रहने वाले गैंगस्टर संदीप बिश्नोई की हत्या योजना के तहत की गई है। हरियाणा में बैठकर हत्या का प्लान तैयार किया गया था। हत्या की प्लानिंग करने वालों को पता था कि संदीप बिश्नोई अपने कुछ साथियों के साथ 19 सितंबर को राजस्थान की नागौर कोर्ट में पेशी पर जाएगा। अदालत के अंदर हथियार ले जा नहीं सकता और जब अदालत से बाहर आएगा तो आसानी से वारदात को अंजाम दिया जा सकता है।