इंडोनेशिया का एक स्टार्टअप ऑर्गेनिक कपास से कपड़े बनाकर ना केवल महिलाओं को ताकत दे रहा है, बल्कि पर्यावरण की भी देखभाल कर रहा है. ये कंपनी ना केवल ईको-फ्रेंडली तरीके से कपड़े बना रही है, बल्कि कपास उगाने का तरीका भी बदल रही है. फैशन और लागत कम करने के चक्कर में भुला दिए गए पीढ़ियों पुराने पारंपरिक ज्ञान को लौटाने की कोशिश कर रही है.
#OIDW