रीवा, 29 सितंबर। मध्यप्रदेश में कई बार ऐसी घटनाएं सुनने को मिल जाती है, जिस पर यकीन कर पाना मुमकिन नहीं होता। विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने कक्षा आठवीं के बच्चे को बड़ी ही बेरहमी से पीटा है। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रीवा जिले का है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक टीचर बच्चे को जमीन में पटक पटक कर लात घूंसे से पिटाई कर रहा है।