परमाणु जंग छिडने की आशंका और तेज हो गई है...रूस ने यूरोप के साथ-साथ प्रशांत महासागर में भी अमेरिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है...लेकिन यहां सिर्फ रूस ही नहीं बल्कि चीन भी उसके साथ खड़ा हो गया है...और दोनों ने मिलकर अमेरिका और जापान के खिलाफ मोर्चा बना लिया है....एक तरफ साउथ चाइना सी से लेकर पूर्वी चीन सागर में चीन और अमेरिका में तनाव चरम पर है...
#RussiaAmericaConflict #WorldWar3 #ChinaNews #ChinaLatestNews #RussiaNews #JapanNews