Sharadiya Navratri has started from Ashwin Shukla Pratipada. Nine forms of Goddess Bhagwati are worshiped on the 9th day of Navratri. Navratri fast ends on Navami Tithi, but before that, on Ashtami, Maa Mahagauri is worshiped and Havan is performed. This time Ashtami is falling on 3rd October in Navratri.
आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के 9 दिन मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि व्रत का समापन नवमी तिथि को होता है, लेकिन उससे पहले अष्टमी को मां महागौरी की पूजा और हवन किया जाता है. इस बार नवरात्रि में अष्टमी 3 अक्टूबर को पड़ रही है
#Navratri2022 #NavratriMahaAshtamiPujaVidhi