Uttar Pradesh: Kanpur हादसे के बाद Sitapur बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है.. यहां पर अल्कोहल भरे टैंकर की धान लदी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई.अल्कोहल भरा टैंकर हादसे के बाद सड़क पर पलट गया. उसमें आग लग गई. आग की तेज लपटों में ट्रैक्टर ट्रॉली में भी समा गा. इस हादसे में टैंकर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 4 लोग झुलस गए
#sitapurnews #uttarpradeshnews #sitapuraccident