Navratri has a special significance in Hinduism. During Navratri, nine forms of the mother are worshipped. The holy festival of Navratri has started from 26th September this year. Maha Navami is on 4th October. Kanya Pujan and Havan are also performed on the day of Mahanavami. Maa Durga's special grace is obtained by performing Havan.
हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के दौरान मां के 9 रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। इस साल 26 सितंबर से नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है। 4 अक्टूबर को महानवमी है। महानवमी के दिन कन्या पूजन और हवन भी किया जाता है। हवन करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
#Navratri2022 #MahaNavamiHawanVidhi #NavamiHawanSamgari