देश का फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस अपने 16वें सीजन (Bigg Boss 16) के साथ टीवी पर धमाकेदार दस्तक दे चुका है। बिग बॉस के घर में अब 105 दिनों तक कई जाने माने सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट कैद रहने वाले हैं। और अब घर में एक एक कंटेस्टेंट को उनके काम बांटे जा रहे है। बिग बॉस द्वारा घर की पहली कैप्टन बनीं निमृत कौर अहलुवालिया ने काम का बंटवारा किया। और इसी के साथ काम को लेकर किच किच भी शुरु हो गई है। इन सब के बीच अर्चना गौतम ( Archana Gautam) ने निमृत कौर (Nimrit Kaur Ahluwalia) के माथे पर बेकार लिख दिया जिससे वो इमोशनल हो गई।
#BiggBoss16 #ArchanaGautam #NimritKaurAhluwalia
Bigg Boss, bigg boss 16, bigg boss Update, Archana Gautam, Nimrit Kaur Ahluwalia, Archana Gautam Task, Bigg Boss 16 Contestant, Salman khan, bigg boss task, बिग बॉस 16, बिग बॉस, अर्चना गौतम, निमृत कौर अहलूवालिया, अर्चना गौतम टास्क, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,