#Gurgram #UdyogVihar #BuildingCollapses
साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। ये हादसा एक इमारत के गिरने से हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-1 में जर्जर हालत में खड़ी इमारत को मजदूर गिरा रहे थे। उसी दौरान बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। जैसे ही इमारत गिरी, मजदूर इसकी चपेट में आ गए। जब तक वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही वो हादसे का शिकार हो गए और इमारत ढहने से वो दब गए।