Surya Kumar Yadav ICC Ranking : Number One बनने वाले है सूर्यकुमार, Mohammad Rizwan को छोड़ेंगे पीछे

NewsNation 2022-10-04

Views 65

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में केएल राहुल (KL Rahul) भले ही प्लेयर ऑफ द मैच बने लेकिन खुद राहुल ने ये माना की इसके असली हकदार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) थे. सुर्य ने दूसरे टी-20 मैच में मात्र 22 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले भी सूर्य गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. आते ही लंबे शॉट लगाना सूर्यकुमार का ट्रेडमार्क बन गया है. टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव जैसी बल्लेबाजी की डिमांड पूरे विश्व में है. इसी के लिए ICC रैंकिंग में भी सूर्य टी-20 के दूसरे सबसे महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने पहले ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है और अब सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की चिंता भी बढ़ा दी है.
#ICCRanking #ICCT20BattingRanking #SuryakumarYadav #numberonet20batter #no1t20batsmen #mohammadrizwan
 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS