नवरात्रि में मां के नौ स्वरूपों की पूजा के बाद दशहरा का उत्सव मनाया जाता है और रावण दहन किया जाता है। क्योंकि भगवान राम ने इस दिन रावण पर विजय प्राप्त की थी और मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का अंत किया था। शास्त्रों में इस दिन का विशेष महत्व बताया गया है और सर्वाधिक शुभ विजय मुहूर्त के तौर पर देखा गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ चीजें खाने से किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं। साथ ही घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है। आइए जानते हैं दशहरे के दिन कौन-सी पांच चीजें खानी चाहिए
In Navratri, after the worship of nine forms of the mother, the festival of Dussehra is celebrated and Ravana is burnt. Because on this day Lord Rama had conquered Ravana and Maa Durga killed the demon named Mahishasura. The special significance of this day has been told in the scriptures and it is seen as the most auspicious Vijay Muhurta. According to religious beliefs, eating some things on this day opens the doors of luck. Along with this, there is happiness, peace and prosperity in the house. Let us know which five things should be eaten on the day of Dussehra
#Dussehra2022 #DussehraKeDinKyaKhayeKyaNahi