Adipurush Trailer: अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान आगामी फिल्म आदि पुरुष (Prabhas Saif Ali Khan Adipurush) का पिछले दिनों ट्रेलर लांच किया गया... इस ट्रेलर पर विवाद शुरू हो गया है... लोगों का कहना है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं को गलत दिखाया गया है....ऐसे में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra PC) ने प्रेस कांफ्रेंस कर फिल्म निर्माता टीम को चेतावनी दी है...
#Adipurush #Prbhas #narottammishra #BoycottAdipurush